
भोपाल: कांग्रेस की वेबसाइट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के साथ उल्लिखित कथन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई ने सख्त आपत्ति दर्ज कराते हुए भोपाल के हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस की वेबसाइट में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के साथ लिखा है जरा सोचिए, श्री मोदी ने राजधर्म का पालन नहीं किया। इसी में आगे लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री के पद के भी योग्य नहीं समझते थे, क्या आप देश का भविष्य उस व्यक्ति के हाथ में दे सकते हैं।
भाजपा की प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वेबसाइट पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के चित्र के साथ प्रचारित किए जा रहे दुष्प्रचार के विरूद्घ भोपाल के हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई और इसी वेबसाइट में नौ अप्रैल को महिलाओं को लेकर भाजपा पर लगाए गए आरोपों का भी उल्लेख किया गया।
शिकायत में कहा गया है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को उकसाने, भड़काने की दृष्टि से मिथ्या कथन का प्रचार किया जा रहा है। भाजपा ने शिकायत में भारतीय दंड विधान एवं साइबर लॉ के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरूद्धप्रकरण पंजीबद्घ कर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत दर्ज कराने के समय भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजेन्द्र सिंह सिसौदिया, डॉ़ दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश संवाद प्रमुख डॉ़ हितेष वाजपेयी, सह संवाद प्रमुख संजय कुमार खोचे एवं जितेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 18:55