नई दिल्ली : संप्रग-3 को असंभव नहीं बताने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए भाजपा ने आज कहा कि उनका बयान उसी मेडिकल बुलेटिन की तरह है, जिसमें डाक्टर कहता है कि मरीज की हालत गंभीर किन्तु नियंत्रण में है इसलिए उम्मीद है।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान उस मेडिकल बुलेटिन की तरह है, जिसमें डाक्टर कहता है कि मरीज की हालत गंभीर किन्तु नियंत्रण में है, इसलिए उम्मीद है। संप्रग की हालत भी गंभीर है लेकिन उम्मीद है, केवल उम्मीद।’ हुसैन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के इस बयान पर भी चुटकी ली कि कांग्रेस तीसरे मोर्चे की मदद से केन्द्र में सरकार बनाने की स्थिति में है।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस हार मान चुकी है। डूबते को तिनके का सहारा चाहिए। तीसरा मोर्चा तिनका है।’ उन्होंने कहा, ‘अब स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आ रही है। देश की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा के नेतृत्व में राजग सत्ता में आ रहा है।’ राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केन्द्र में फिर सरकार बना सकती है। उन्होंने कहा कि संप्रग-3 असंभव नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 22:04