ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वाराणसी में राहुल गांधी के रोडशो पर आपत्ति जताई है। भाजपा नेता अरुण जेटली ने शनिवार को राहुल के रोडशो पर सवाल खड़ा किया। जेटली ने कहा कि राहुल गांधी के रोडशो को बेनियाबाग इलाके से गुजरने की अनुमति दी गई है लेकिन भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वहां रैली नहीं करने दिया गया। जेटली ने सवाल किया कि उसी इलाके में रोडशो की इजाजत क्यों दी गई।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में जेटली ने कहा, `सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बेनियाबाग में मोदी की रैली की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा का हवाला केवल मोदी के लिए दिया गया जबकि अन्य दलों के नेताओं को बेनियाबाग में कार्यक्रम करने की इजाजत दी गई।`
जेटली ने इसके लिए चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "सुरक्षा प्रतिबंध सिर्फ भाजपा के लिए है, दूसरों के लिए क्यों नहीं है? यह भारत में चुनावों पर बड़ा धब्बा है। प्रधानममंत्री पद के उम्मीदवार को उस सीट से प्रचार की इजाजत नहीं दी गई जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं।"
वाराणसी में मोदी को आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय से टक्कर मिल रही है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी वाराणसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के लिए आज रोडशो कर रहे हैं। राहुल के इस रोडशो में भारी संख्या में भीड़ जुटी है। राहुल के इस रोडशो को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने वाराणसी में कुछ दिनों पहले से डेरा डाला था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस नेता राजबब्बर वाराणसी में मौजूद हैं।
First Published: Saturday, May 10, 2014, 10:31