20 मई को औपचारिक रूप से नेता चुने जाएंगे नरेंद्र मोदी, शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं

by Bimal kumar
20 मई को औपचारिक रूप से नेता चुने जाएंगे नरेंद्र मोदी, शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहींज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने से पहले की औपचारिकता पूरी करने के लिए भाजपा संसदीय दल 20 मई को होने वाली अपनी बैठक में उन्हें अपना नेता चुनेगा। भाजपा संसदीय बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। संसदीय बोर्ड पार्टी में निर्णय करने वाली शीर्ष इकाई है। बैठक करीब एक घंटे तक चली।

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और अन्य सदस्य शामिल थे। पार्टी की लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद इसकी शीर्ष निर्णय करने वाली निकाय की यह पहली बैठक थी।

बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उसी दिन राजग के नेताओं की भी बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तिथि अभी तय नहीं की गई है और भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद इस बारे में निर्णय किया जाएगा। संसदीय बोर्ड की बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार में मोदी ‘अथक प्रयासों’ और ‘प्रेरणादायक नेतृत्व’ की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

प्रस्ताव में कहा गया कि मोदी ने चुनाव प्रचार को एक दिशा और दृष्टि दी। इसमें पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और ‘सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों’ के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया। ‘सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन’ का उल्लेख संभवत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए किया गया है। इसमें कहा गया कि भाजपा देश को ‘शक्तिशाली, स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर’ बनाना चाहती है। चुनाव परिणामों पर प्रस्ताव में कहा गया कि जनता ने ‘आवाज बुलंद की है और निर्णायक ढंग से बुलंद की है।’ इसमें कहा गया कि यह पहला अवसर है कि किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी को अपने बूते शासन का जनादेश मिला है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का पूरी संसदीय बोर्ड ने स्‍वागत किया है। उन्‍होंने संकेत में यह साफ कर दिया कि नेता कौन चुना जाएगा, बताने की आवश्‍यकता नहीं है। उनका इशारा साफ साफ नरेंद्र मोदी की तरफ था। राजनाथ ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 20 मई की बैठक में तय किया जाएगा। शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं है और इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि मोदी शपथ ग्रहण के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देंगे।

उन्‍होंने यह भी कहा कि मोदी के अथक परिश्रम के चलते और पार्टी कार्यकर्ताओं के लगन के चलते बीजेपी को यह जीत मिली है। राजनाथ ने इस भारी जीत के लिए समस्‍त देशवासियों को धन्‍यावाद दिया। उन्‍होंने कहा कि स्‍वतंत्र भारत के इतिहास में किसी गैर राजनीतिक पार्टी के तौर पर बीजेपी ने अपना कद काफी ऊंचा किया है। यह अब कांग्रेस से भी बड़ा हो गया है। यह सब जनता के सहयोग से संभव हो पाया। देशवासियों ने ही बीजेपी को बहुमत दिलाया है। इसके लिए समस्‍त देशवासियों का आभार जताया। जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री स्‍वीकार कर लिया है।

उन्‍होंने एनडीए को सरकार बनाने का जनादेश मिला। हमने यह फैसला किया है कि जिन राज्‍यों में असेंबली के चुनाव हुए हैं, वहां ग्रुप आब्‍जर्वर तैनात करने का निर्णय भी लिया गया है।

इसके बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस जीत के लिए मैं देशवासियों का आभार व्‍यक्‍त करता हूं। साथ ही मीडिया का भी आभारी हूं। यह चुनाव बहुत ही उत्‍साह के साथ संपन्‍न हुआ है। मतदाता जागरूकता के लिए उन्‍होंने मीडिया का भी धन्‍यवाद किया। इससे पहले, मोदी ने आडवाणी के पैर भी छुए।

इससे पहले, बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह दिल्‍ली पहुंचे और पार्टी मुख्‍यालय पहुंचने तक कार्यकर्ताओं ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद से यहां पहुंचे। मोदी अब पार्टी की इस सर्वोच्च निकाय की बैठक के बाद वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में मोदी क्षेत्र के लोगों के प्रति अभार व्यक्त करने के लिए एक बड़ा रोड शो निकालेंगे। मोदी द्वारा गंगा आरती में भी भाग लिये जाने की संभावना है। उन्होंने वाराणसी में चुनाव लड़ने से पहले ‘मां गंगा’ का आशीर्वाद मांगा था। भाजपा एवं मोदी द्वारा वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन की संभावना है जहां से उनके जीतने की उम्मीद है। भाजपा ने इस रोड शो के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।

इससे पहले, अपने नेतृत्व में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद आज यहां पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस विजय को मोदी की बजाय भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के खाते में डाला जाए। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे से अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय तक रोडशो करते आये मोदी का पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी एक व्यक्ति के रूप में सबसे आग्रह करता है कि इस विजय के जश्न को मोदी के खाते में नहीं डाला जाए बल्कि इसे भाजपा के उन लाखों कार्यकर्ताओं के खाते में डाला जाए, जो 1952 से ही भाजपा को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए कठिन परिश्रम में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा को आज जो ऐतिहासिक जीत मिली है, वह पार्टी के इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।

इस बीच, भाजपा मुख्यालय में पूरा उत्सव जैसा माहौल रहा। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने जानबूझकर अपने संसदीय दल की बैठक 17 मई को रखी ताकि अधिकतर वरिष्ठ नेता अपने क्षेत्रों से आराम से दिल्ली पहुंच सकें।
First Published: Saturday, May 17, 2014, 09:48
First Published: Saturday, May 17, 2014, 09:48
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?