वाराणसी के लिए बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट, गंगा की सफाई मुख्य मुद्दा

वाराणसी के लिए बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट, गंगा की सफाई मुख्य मुद्दा ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली ने नई दिल्‍ली में भाजपा की ओर से वाराणसी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा किलोक सभा चुनाव 2014 में बीजेपी 300 से ज्‍यादा सीटें जीत कर इतिहास में नाम दर्ज करेगी।

जेटली ने कहा की भाजपा की यह जीत कांग्रेस के लिए एक जारदार तमाचा साबित होगी। घोषणा पत्र में गंगा नदी की सफाई को मुख्‍य मुद्दा बनाया गया है। अरुण जेटली ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। इस दौरान जेटली ने कहा कि कांग्रेस की चुनाव प्रचारक प्रियंका वाड्रा को नरेंद्र मोदी से `नीची जाति` वाले बयान पर तत्‍काल प्रभाव से माफी मांगनी चाहिए।

जेटली ने इस मौके पर कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान शब्‍दों का इस्‍तेमाल एक अच्‍छी बात है लेकिन अपने स्‍तर से गिरकर कुछ बोलना कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को जब यह एहसास हो गया है कि वो चुनाव नहीं जीत रही है तो पूरा परिवार मिलकर अकेले एक व्‍यक्ति के खिलाफ अपशब्‍दों का प्रयाग कर रहा है। चुनाव आयोग से इस मामले में गंभीरता से बात की जाएगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 17:33
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 17:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?