
नासिक : प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार के रूप में घोषित किए जाने को भाजपा के ‘उतावलेपन का संकेत’ करार देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने आज कहा कि भगवा पार्टी मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ रही, बल्कि सिर्फ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है।
पवार ने गुरुवार शाम नासिक के नजदीक घोटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोई भी राजनीतिक दल कुछ खास मुद्दों या विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ता है, लेकिन भाजपा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है और यह उसके उतावलेपन का संकेत है।’ मोदी पर हमला करते हुए पवार ने कहा कि ज्यादातर सांप्रदायिक दंगे गुजरात में हुए।
राकांपा प्रमुख ने 2002 में गोधरा कांड के बाद गुजरात में भड़के दंगों में पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी को जिंदा जला दिए जाने के संदर्भ में कहा, ‘जब कुछ दूरी पर एक जनप्रतिनिधि को आग में झोंक दिया गया तो मोदी ने संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने का शिष्टाचार भी नहीं दिखाया ।’ पवार ने कहा कि ये चुनाव राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण हैं। पिछले 10 सालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के विकास के स्तर को मजबूत किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 16:37