बीजेपी का ‘मुद्दा केंद्रित’ अभियान सफल होगा: जेटली

अमृतसर : पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट पर मतदान से एक दिन पहले वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली ने आज विश्वास जताया कि उनका ‘मुद्दा केंद्रित’ अभियान उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी अमरिंदर सिंह के ‘‘अक्खड़ और अभद्र’’ अभियान के खिलाफ सफल होगा ।

उन्होंने कहा, ‘मुझे कांग्रेस के विचार रहित अभियान का सामना करना पड़ा । अमरिंदर सिंह ने मुझसे निपटने का वही तरीका अपनाया जो वह अपने करियर में अकाली दल से निपटने में अपनाते रहे हैं..अक्खड़, अभद्र और मनगढ़ंत आरोप..इनमें से कोई न कोई तो काम कर ही जाएगा ।’ जेटली ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से उनके लिए उन्हें एक अलग तरह के अभियान से निपटना पड़ा । मेरा अभियान राष्ट्रीय और अमृतसर क्षेत्र दोनों स्तरों पर मुद्दा केंद्रित था। मैं उन्हें विनम्रता से, लेकिन कड़ाई से जवाब देने में सक्षम था । मेरे खिलाफ कैप्टन (अमरिंदर) की निस्तेज चुनावी रणनीति का सफल होना मुश्किल है ।’ अमरिंदर के साथ ही जेटली ने पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, जयराम रमेश, आनंद शर्मा और बेनी प्रसाद वर्मा जैसे कांग्रेस नेताओं पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने देश के लोगों में मोदी की लोकप्रियता को ‘‘खत्म’’ करने के प्रयासों में अक्खड़पन और अभद्रता का इस्तेमाल किया । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 14:47
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 14:47
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?