बीजेपी का पोस्टर वार, केजरीवाल को बनाया 'बिल्ली', 'शेर' बनकर दहाड़े मोदी

बीजेपी का पोस्टर वार, केजरीवाल को बनाया `बिल्ली`, `शेर` बनकर दहाड़े मोदीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: देश का इलेक्शन है दिल्ली का नहीं, शेर का इलेक्शन है, बिल्ली का नहीं। यह नारा बीजेपी के एक नए पोस्टर का है जो दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में देखा गया है। इस पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला गया है। पोस्टर के एक तरफ यानी बाई तरफ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भागते हुए दिखाया गया है तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी को शेर के प्रतीक के रूप में दिखाया गया है।

दरअसल पोस्टर के जरिए केजरीवाल पर हमला बोला गया है क्योंकि उनपर विपक्षी पार्टियां लगातार दिल्ली की सत्ता छोड़कर भागने का आरोप लगाती रही हैं। केजरीवाल के साथ दाई तरफ एक शेर की तस्वीर है जो बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को शेर के प्रतीक के रूप में दिखाया गया है। एक तरह से इशारों इशारों में आम आदमी पार्टी की तुलना `बिल्ली` से की गई है।

गौर हो कि दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से सिर्फ 49 दिनों में ही इस्तीफा दे दिया था। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में 28 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था। गौर हो कि यूपी के वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी के मुकाबले में `आप` के मुखिया अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में है।
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 22:13
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 22:13
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?