भाजपा के अल्पसंख्यक नेता शाहनवाज हुसैन हारे

पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुस्लिम छवि और बिहार के मुखर नेता शाहनवाज हुसैन भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में पराजित रहे। हुसैन को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी शैलेश कुमार ने करीब 9000 मतों से पराजित किया।

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 31 पर भाजपा नीत राजग के प्रत्याशियों की बढ़त बनी हुई है। 2006 के उप चुनाव में इस सीट से जीते शाहनवाज 2009 के आम चुनाव में भी विजयी हुए थे। इससे पहले वे मुस्लिम बहुल किशनगंज लोकसभा सीट से 1999 में चुनाव जीते थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 22:17
First Published: Friday, May 16, 2014, 22:17
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?