हैदराबाद : भाजपा की तेलंगाना इकाई ने आज कहा कि पार्टी 30 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव क्षेत्र में अकेले लड़ेगी। इस तरह से संकेत दिया गया कि सीटों के बंटवारे को लेकर चंद्रबाबू नायडू की तेलुगूदेशम पार्टी के साथ बातचीत विफल रही।
अकेले चुनाव लड़ने के भाजपा के फैसले की घोषणा करते हुए तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने यह भी कहा कि इस बाबत अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा। रेड्डी ने आज रात तेलंगाना की भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने अकेले लड़ने का फैसला किया है लेकिन अगर हमारा केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा तो वे तेदेपा से गठबंधन के लिए और बातचीत कर सकते हैं।’ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक में भाग लिया।
पार्टी तेलंगाना क्षेत्र की सभी 17 लोकसभा सीटों और 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रेड्डी ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक हमारी बात है, तेदेपा के साथ बातचीत समाप्त हो गयी है। अब हमने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’ भाजपा के तेलंगाना के नेता शुरू से तेदेपा के साथ किसी तरह के गठबंधन के पक्ष में नहीं थे। हालांकि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने तेदेपा को एक बार फिर राजग में शामिल होने का न्योता दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 23:51