हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में भाजपा और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के बीच सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर बातचीत अटक जाने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि यदि तेदेपा ने 24 घंटे के भीतर अपना रुख साफ नहीं किया तो पार्टी अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी।
तेलंगाना और सीमांध्र में सीटों की साझेदारी के मुद्दे पर तेदेपा से बातचीत में गतिरोध पैदा होने की बात स्वीकारते हुए नायडू ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भविष्य के कदम पर फैसला किया जाएगा।
नायडू ने कहा कि भविष्य के कदम पर भाजपा लंबे समय तक इंतजार नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा, ‘मुझे मिली सूचना के मुताबिक तेदेपा से बातचीत के मुद्दे पर किसी तरह का गतिरोध है। और हम अनिश्चितकाल के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’ नायडू ने कहा कि तेलंगाना की राज्य कमेटी से कल तक सिफारिश करने को कहा गया है। कल ही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।
उन्होंने कहा, ‘यदि उस वक्त तक बात बनती है तो केंद्रीय चुनाव समिति फैसला करेगी, वरना हम अपनी तैयारियां आगे बढ़ाएंगे। एहतियात के तौर मैंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की इकाइयों को जरूरत पड़ने पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार रहने को कहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 20:06