
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एकसाथ मिलकर पूर्वांचल का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।
राजधानी स्थित मॉल एवेन्यू कार्यालय पर मायावती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। मायावती ने इस मौके पर सपा और भाजपा की आलोचना की।
मायावती ने कहा कि भाजपा और सपा मिलकर पूर्वांचल में चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है ताकि उसका लाभ आजमगढ़ और वाराणसी में मिल सके। उन्होंने कहा कि बुधवार से ही वाराणसी में दोनों पार्टियों की मिलीभगत से यह नौटंकी हो रही है।
मायावती ने कहा कि सपा और भाजपा मिलकर पूर्वांचल का माहौल खराब करने का षडयंत्र रच रही है। इनकी कोशिश है कि चुनाव से पहले वाराणसी में माहौल हिन्दू बनाम मुस्लिम हो जाए ताकि वे इसका फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उप्र में माहौल खराब करने के बाद अब इन दोनों पार्टियों की नजर पूर्वांचल पर है और इसी के तहत दोनों पार्टियां मिलकर यह नौटंकी कर रही हैं।
मायावती ने कहा कि मुझे लगता है कि एक प्रत्याशी के तौर पर मोदी यदि प्रचार के लिए बेनियाबाग में रैली करना चाह रहे थे तो प्रशासन को उसकी इजाजत देनी चाहिए थी। प्रशासन का काम रैली की सुरक्षा करना है लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए जानबूझकर सपा ने इस मामले को तूल दे दिया है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि मोदी के करीबी अमित शाह किसी भी मुद्दे को सांप्रदायिक और जातिवादी रंग देने में माहिर हैं और इसी का परिणाम है कि वाराणसी में ये लोग अब नौटंकी पर उतर आए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 12:43