
सम्भल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज भाजपा पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर साम्प्रदायिकता का रास्ता अपना रही है। उन्होंने कहा कि लोग ‘हजारों करोड़ रुपये के खर्च’ से हो रहे भाजपा के प्रचार के झांसे में नहीं आएं क्योंकि इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा।
अखिलेश ने सम्भल से सपा प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, ‘आज प्रचार करने की होड़ है। भाजपा के लोग हजारों करोड़ रूपये खर्च कर विदेश की कम्पनी के जरिए प्रचार करा रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि इससे प्रभावित नहीं होना, नहीं तो भ्रष्टाचार बढ़ेगा।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘भाजपा के बड़े नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं। वे जानबूझकर साम्प्रदायिक रास्ता अपना रहे हैं, क्योंकि तब कोई उनसे विकास के बारे में नहीं पूछेगा। धर्मनिरपेक्ष बनना मुश्किल है लेकिन साम्प्रदायिक बनना आसान है।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह देश का चुनाव है। इस बार सपा के पास देश की राजनीति में जाने का सबसे अच्छा मौका है। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की भूमिका देश की राजनीति में निर्णायक होगी। इस महत्वपूर्ण चुनाव में सबसे अपील करने आये हैं। यह आपकी पार्टी है, हम काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं।’
विकास के लिये ‘56 इंच का सीना’ जरूरी होने सम्बन्धी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर अखिलेश ने कहा, ‘देश के लिये काम करना है और सबको साथ लेकर चलने की बात है तो बड़ा सीना नहीं, बल्कि बड़ा दिल चाहिये। बड़े सीने वाला नहीं, बड़े दिल वाला ही देश को सम्भाल सकता है। आज कांग्रेस की वजह से ही भाजपा देश के नक्शे पर दिख रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 6, 2014, 15:34