'BJP को 230, NDA को 280 से ज्यादा सीटें मिलेंगी'

`BJP को 230, NDA को 280 से ज्यादा सीटें मिलेंगी`जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को दो सौ तीस और राजग को दो सौ अस्सी से अधिक सीटे मिलने का दावा करते हुए कहा है कि नरेन्द्र मोदी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे।

माथुर ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जबरदस्त लहर है, भाजपा को दो सौ तीस और राजग को दो सौ अस्सी से अधिक सीटें मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे। मोदी को समर्थन नहीं मिलने पर राजनाथ सिंह के प्रधानमंत्री बनने की अटकलों को मीडिया की उपज बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस बारे में पहले ही स्पष्ट कर चुके है। इसके बाद कहने को कुछ नहीं बचता है।

माथुर ने कहा कि कांग्रेस हताश और कुंठित होने के कारण भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर महिला की जासूसी के आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि वे (मोदी) इस बारे में पहले ही स्पष्ट कर चुके है। महिला और महिला के परिजनों का भी बयान आ चुका है लेकिन कांग्रेस हताशा और कुंठा की स्थिति में होने के कारण ऐसे मामले उठा रही है।

उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को केन्द्र में भाजपा की सरकार में दायित्व देने पर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘यह काल्पनिक प्रश्न है। फिर भी केंद्रीय पार्टी नेतृत्व इस बारे में तय करेगा।

उन्होंने कहा कि राजे को प्रदेश में अभी काफी काम करना है। पिछले कार्यकाल में भी उन्होंने बहुत काम किये थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 16:01
First Published: Saturday, May 3, 2014, 16:01
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?