
लखीमपुरखीरी/उन्नाव/सीतापुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि गुजरात का विकास मॉडल केवल छलावा है और भाजपा की लहर सिर्फ हवा में है, जमीन पर कुछ भी नहीं है।
अखिलेश ने लखीमपुर खीरी, उन्नाव और सीतापुर में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि भाजपा के लोग गुजरात मॉडल की बात करते हैं जो जमीन पर कहीं नहीं दिखती। गुजरात में एक भी वह काम नहीं हो रहा है जो उत्तर प्रदेश में हो रहा है। भाजपा की लहर सिर्फ हवा में है जबकि जमीन पर सपा की लहर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के झूठे दावे करने वाली धूर्त और साम्प्रदायिक पार्टी है। वह फिरकापरस्ती फैलाती और समाज को बांटती है। मोदी को पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य साम्प्रदायिक संगठनों ने प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया, उसके बाद वह इस ओहदे के लिये भाजपा के उम्मीदवार बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के दावे कर रही है लेकिन मात्र पांच राज्यों में सरकार चला रही यह पार्टी बताए कि इतनी सीटें कहां से जुटाएगी। वह बताए कि उसे तमिलनाडु, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें मिलने जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी देश की नदियों को जोड़ने की बात करते हैं लेकिन सचाई यह है कि उनके शासन वाले गुजरात में नदियां सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 19:38