
अयोध्या : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विनय कटियार ने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है, केंद्र में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी।
उन्होंने कहा कि सभी विरोधी पार्टियां मोदी लहर से बौखला गई हैं। कटियार ने बुधवार को मतदान करने के बाद संवादाताओं से कहा कि सभी लोगों से अनुरोध है कि वे देश में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए मतदान करें। पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है। मोदी की लहर के कारण ही मायावती और कांग्रेस बौखला गए हैं।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में पूछने पर कटियार ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में राम मंदिर मुद्दे को जगह दी है और समय आने पर इसके लिए कदम भी उठाए जाएंगे। कटियार ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में राम मंदिर मुद्दे को जगह दी है। सरकार बनने के बाद इस वादे को पूरा किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 11:20