बीजेपी को अन्नाद्रमुक के समर्थन की जरूरत नहीं होगी: राजनाथ

बीजेपी को अन्नाद्रमुक के समर्थन की जरूरत नहीं होगी: राजनाथतिरूचिरापल्ली (तमिलनाडु) : तमिलनाडु में मतदान के महज एक हफ्ते बचे होने के बीच भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार बनाने के लिए पार्टी को अन्नाद्रमुक के समर्थन की जरूरत नहीं होगी। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा और इसके सहयोगी 272 का आंकड़ा छू लेंगे और अपने बूते सरकार बनाने की स्थिति में होंगे।

सिंह ने कहा कि हमें समर्थन की जरूरत नहीं होगी क्योंकि हम अपने बूते सरकार बनाने की स्थिति में होंगे। जयललिता की पार्टी के साथ चुनाव के बाद भाजपा के साथ गठबंधन की संभावनाएं देखी जा रही थीं लेकिन वह पिछले एक हफ्ते से भाजपा पर लगातार प्रहार कर रही हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने प्रचार के दौरान मतदाताओं से अपील की कि भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन को वोट दें और अन्नाद्रमुक एवं द्रमुक दोनों को खारिज करें। उन्होंने कहा कि दोनों द्रविड़ पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ तलवार ताने हुए हैं और लोगों के हितों की अनदेखी कर रही हैं।

सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली छह पार्टियां तमिलनाडु में 39 में से कम से कम 20 सीटों पर जीत हासिल करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 17:58
First Published: Friday, April 18, 2014, 17:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?