बीजेपी थोड़ी देर में जारी करेगी घोषणा पत्र, हो सकते हैं कई लुभावने वायदे

बीजेपी थोड़ी देर में जारी करेगी घोषणा पत्र, हो सकते हैं कई लुभावने वायदेज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सोमवार सुबह शुरू हो चुकने के बाद सोमवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी। गौर हो कि आज दो राज्‍यों असम और त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। पार्टी थोड़ी देर में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी और इसमें कई लुभावने वायदे हो सकते हैं। पार्टी कार्यालय में नरेंद्र मोदी, आडवाणी, सुषमा और अन्‍य वरिष्‍ठ नेता इस समय मौजूद हैं।

सूत्रों के अनुसार, घोषणापत्र के अनुसार विेदेशों से कालाधान वापस लाया जाएगा। हर राज्‍य में आईआईटी, आईआईएम और एम्‍स स्‍थापित किया जाएगा। ट्रेड, टेक्‍नोलॉजी आदि पर जोर रहेगा।

पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने तीन दिन पहले इन अटकलों को गलत बताया था कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं में घोषणा पत्र में शामिल किए जाने के कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद के कारण इसे जारी करने में विलंब हुआ है। इस बार भाजपा ने न सिर्फ अपना घोषणा पत्र जारी करने में देरी की बल्कि वह उसे उस समय जारी करेगी जबकि सोमवार सुबह दो राज्‍यों में मतदान शुरू हो चुके हैं।

आम तौर पर राजनीतिक दल चुनाव से एक सप्ताह पहले तक अपने घोषणा पत्र जारी कर देते हैं। कांग्रेस 26 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का पहला चरण 7 अप्रैल से शुरू हो गया और अंतिम तथा नौवां चरण अगले महीने 12 मई को होगा। आज असम की 5 और त्रिपुरा की 1 सीट के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया।

सीतारमण ने उन खबरों को बकवास बताया जिनमें कहा जा रहा है कि घोषणा पत्र में कुछ मुद्दों को शामिल करने और कुछ को शामिल नहीं करने को लेकर घोषणा पत्र समिति के प्रमुख मुरलीमनोहर जोशी और नरेन्द्र मोदी के बीच मतभेद हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव प्रचार में लगे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक तिथि में, एक साथ और एक जगह मिल पाने का समन्वय नहीं होने के कारण यह विलंब हुआ है।

इससे पहले यह खबर भी आ रही थी कि बीजेपी आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी और प्रथम चरण का मतदान भी आज हो रहा है। ऐसे में दोनों की तारीख एक ही दिन होने के कारण इसे निर्वाचन नियम के उल्लंघन के समान माने जाने पर भाजपा की घोषणापत्र जारी करने की योजना पर ग्रहण लग सकता है।
First Published: Monday, April 7, 2014, 09:37
First Published: Monday, April 7, 2014, 09:37
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?