चुनाव बाद भाजपा को किसी का समर्थन नहीं चाहिए: नायडू

कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी को लोकसभा चुनावों में 250 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और उन्हें चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस समेत किसी भी पार्टी से समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नायडू ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चुनाव के बाद समर्थन मांगने का सवाल ही नहीं उठता। मुझे नहीं लगता कि तृणमूल कांग्रेस समेत किसी भी पार्टी का समर्थन लेने की कोई जरूरत पड़ेगी।’’ पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि मौजूदा अनुमानों के मुताबिक भाजपा अकेले 250 सीटों के आंकड़े को पार करेगी और केंद्र में अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाएगी।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा भाजपा पर हमला बोले जाने के बारे में पूछे जाने पर नायडू ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस को लगता है कि भाजपा खतरा है और इसलिए वे हम पर निशाना साधते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। वह दो अंकों की संख्या से आगे नहीं बढ़ पाएगी।’’ दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के संबंध में भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘मैडम ये कोशिशें आपको नुकसान पहुंचाएंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 6, 2014, 18:21
First Published: Sunday, April 6, 2014, 18:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?