
मुंबई: मुंबई में हो रहे मतदान के दौरान वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री रेखा के साथ साथ विद्या बालन, आमिर खान और सोनम कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों ने सुबह सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । कई अन्य बालीवुड हस्तियों ने मतदान करने के बाद अपनी उंगली पर लगे निशान की तस्वीरें ट्विटर आदि पर डालीं और अपने समर्थकों से भी वोट डालने की अपील की।
बॉलीवुड हस्तियों में विद्या बालन ने सबसे पहले मतदान किया। उन्होंने उपनगरीय जुहू में मतदान केंद्र चेंबूर में वोट डाला। जुहू में वे शादी के बाद अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ रह रहीं हैं।
चेंबूर में मतदान के बारे में पूछने पर उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘क्यों नहीं? यह मुझे चेंबूर आने का मौका देता हैं।’’ उन्होंने स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए कहा, ‘मतदान करना मेरी जिम्मेदारी है। अगर मुझे कोई परेशानी होती है तो भी और यदि मुझे किसी दूसरे की ओर उंगली उठानी है तो भी ,पहले मेरी उंगली पर यह निशान होना ही चाहिए ।’ आमिर खान ने उपनगरीय बांद्रा में मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘मतदान लोकतंत्र की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। एक भारतीय होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मतदान करूं।’ कल अभिनेता धमेंद्र और गीतकार प्रसून जोशी ने भी पश्चिमी उपनगर में मतदान किया।
अभिनेता शाहरूख खान ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मुझे देश का भविष्य चुनने का अवसर मिला है।’ अभिनेत्री और राज्य सभा सदस्य रेखा, सनी देओल और सोनम कपूर ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 15:23