सटोरियों ने खेला मोदी पर दांव, राहुल गांधी PM की रेस में नहीं

सटोरियों ने खेला मोदी पर दांव, राहुल गांधी PM की रेस में नहींज़ी मीडिया ब्यूरो

अहमदाबाद: चुनावी नतीजों से पहले के सर्वे के अलावा सट्टा बाजार में भी इन दिनों नमो-नमो की धूम है। ऐसा लगता है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में सट्टा बाजार नरेंद्र मोदी को विजेता मानकर चल रहा है। अगर इन सट्टों पर नजर डालें तो इनके मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम की रेस से बाहर हो चुके हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक गुजरात में राजकोट, इंदौर, अहमदाबाद के सट्टेबाजों ने कांग्रेस के राहुल गांधी को दरकिनार करते हुए बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तगड़ा दांव खेला है। सटोरियों के इन दांवों से यह पता चलता है कि उन्होंने दांव राहुल गांधी की बजाय नरेंद्र मोदी पर खेला है।


इन शहरों के बुकीज अब राहुल पर सट्टा नहीं लगा रहे हैं। बुकीज की नजरों मे चुनावों के नतीजों के घोषणा के बाद कांगे्रस उपाध्यक्ष के 7, रेस कोर्स रोड में शिफ्ट होने की संभावनाएं ना के बराबर रह गई हैं। हालांकि, एक महीने पहले तक बुकीज राहुल के प्रधानमंत्री बनने पर 6-7 रूपए का सट्टा लगा रहे थे और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर 500-525 रूपए का दाव लगा रहे थे।

वहीं, राहुल के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर लगाए जा रहे दाव पर कोई बदलाव नहीं आया है। उनके पक्ष में बुकीज 45 पैसे लगा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि अगर कोई मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर 100 रूपए लगाता है और वह 16 मई के बाद पीएम बन भी जाते हैं तो उस व्यक्ति को 145 रूपए मिलेंगे।

गौर हो कि हालिया चुनाव पूर्व सर्वे में यह दावा किया गया था कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में 230 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस 100 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 09:49
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 09:49
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?