मोदी के गुजरात में वृंदा, नीतीश, जया बच्चन!

अहमदाबाद : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के धुर विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माकपा की वृंदा करात, जनता दल (यूनाईटेड) के प्रमुख शरद यादव और समाजवादी पार्टी की जया बच्चन गुजरात में ‘तीसरे मोर्चे’ के पक्ष में प्रचार करने की योजना बना रही हैं।

जनता दल (यूनाईटेड) गुजरात के उपाध्यक्ष गोविंद जाधव ने कहा, ‘नीतीश कुमार 15 अप्रैल के बाद गुजरात में प्रचार कर सकते हैं। हम उनके साथ कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं। गुजरात में ‘तीसरे मोर्चे’ में भागीदार पांच दलों के साथ सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप देने के बाद हम नीतीश कुमार को कार्यक्रम के स्थल एवं प्रारूप के बारे में बताएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘चूंकि नीतीश कुमार बिहार के मधेपुरा क्षेत्र के प्रभारी भी हैं इसलिए वह वहां प्रचार करने में व्यस्त हैं लेकिन निश्चित रूप से वह गुजरात आएंगे। शरद यादव 15 अप्रैल के बाद आएंगे और दक्षिण गुजरात के सूरत या भरूच जिले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।’ समाजवादी पार्टी ने आज सूचित किया कि राज्यसभा की सदस्य जया बच्चन भी गुजरात में प्रचार करेंगी।

समाजवादी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा, ‘जया बच्चन गुजरात आएंगी जबकि आजम खान और मुलायम सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं के भी आने की संभावना है।’ माकपा के गुजरात महासचिव अरूण मेहता ने कहा, ‘वृंदा करात राज्य में आएंगी और मोदी के विकास के दावे को चुनौती देंगी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 00:01
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 00:01
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?