बसपा ने चुनाव आयोग से की मुलायम की शिकायत

बसपा ने चुनाव आयोग से की मुलायम की शिकायतलखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। बसपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलायम पर चुनावी जनसभा करने पर पाबंदी लगाने व अन्य कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

बसपा ने आरोप लगाया है कि मुलायम के महिला विरोधी, अभद्र, आपत्तिजनक व अगरिमापूर्ण बयानों से सामाजिक तनाव फैलाकर सपा लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने तीन पृष्ठ के पत्र में सपा के लोगों द्वारा साम, दाम, दंड, भेद आदि कई प्रकार के हथकंडों का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करने व केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को प्रताड़ित करने का भी उल्लेख किया है। मिश्र ने इस मामले में तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

मिश्र ने कहा है कि फैजाबाद में उप्र की चार बार की मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ बयान देकर खासतौर से उप्र का माहौल खराब करने और चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि इस तरह के हालातों के बीच बसपा मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग करती है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुलायम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। मिश्र ने मांग की है कि मुलायम सिंह की जनसभाओं पर भी रोक लगाई जाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 19:56
First Published: Thursday, May 1, 2014, 19:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?