ज़ी मीडिया ब्यूरो मुरादाबाद : लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है और नेताओं के जुबानी हमले काफी तेज हो गए हैं। आलम यह है कि इस जुबानी हमले में सभी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया गया है और आए दिन विपक्षी नेताओं पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्प्णी की जा रही है।
अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है। मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए याकूब ने कहा कि मोदी देश के सबसे बड़े दुश्मन होने के साथ साथ जालिम और दरिंदा भी हैं।
याकूब ने मोदी को देश का सबसे जालिम शख्स करार देते हुए कहा कि मोदी ने गुजरात में लोगों को जिंदा जलाया है। उन्होंने मानवता की सभी सीमाओं को लांघ दिया है। दूसरी ओर, याकूब ने मुरादाबाद में ही बीजेपी के उम्मीदवार ठाकुर सर्वेश कुमार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें भेड़िया बता दिया।
First Published: Monday, March 31, 2014, 09:53