यूपी में कांग्रेस दफ्तर में मारपीट, कई जख्मी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में शुक्रवार को तथाकथित ‘बुंदेलखण्ड अधिकार सेना’ के कार्यकर्ताओं ने घुसकर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। इस वारदात में पार्टी एक प्रान्तीय प्रवक्ता समेत कम से कम सात लोग जख्मी हो गए।

कांग्रेस के सूत्रों ने यहां बताया कि ‘बुंदेलखण्ड अधिकार सेना’ के बैनर और झंडे लिये लोगों का एक समूह अचानक पार्टी राज्य मुख्यालय में घुस आया और पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने पार्टी कारकुनों के साथ काफी मारपीट की। इस दौरान पार्टी के एक प्रान्तीय प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी के सिर में काफी चोट आयी। इसके अलावा करीब छह अन्य लोगों को भी चोटें आयीं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि हमलावरों ने मुख्यालय परिसर में खड़ी कई कारों के शीशे तथा विभिन्न कक्षों के दरवाजे भी तोड़ डाले। कांग्रेस सूत्रों का आरोप है कि हमलावरों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भी कुछ लोग शामिल थे। वे लोग कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में बुंदेलखण्ड की कथित तौर पर उपेक्षा किये जाने का आरोप लगा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ हमलावरों को पकड़ लिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 17:06
First Published: Friday, March 28, 2014, 17:06
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?