16वीं लोकसभा का चुनावी शोर थमा, अंतिम चरण में तीन राज्यों की 41 सीटों पर मतदान 12 को

16वीं लोकसभा का चुनावी शोर थमा, अंतिम चरण में तीन राज्यों की 41 सीटों पर मतदान 12 कोज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : 16वीं लोकसभा के लिए पांच सप्ताह से अधिक समय तक नौ चरणों में हो रहे चुनाव के लिए प्रचार अभियान शनिवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया और 12 मई को आखिरी चरण में तीन राज्यों के 41 सीटों पर 6 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।

लोकतंत्र के इस महापर्व के आखिरी चरण में सबसे अहम मानी जा रही वाराणसी सीट के लिए भी मतदान होना है जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा और कई जगहों पर आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल देखने को मिला।

नौवें चरण के लिए आज शाम 6 बजे प्रचार का समापन हुआ। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 18, पश्चिम बंगाल की 17 और बिहार की छह सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इस बड़ी कवायद का परिणाम 16 मई को मतगणना के बाद सामने आएगा। चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरता हुआ पेश किया जा रहा है जिसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं। अंतिम चरण के तहत जहां चुनाव होने हैं उन सीटों के नाम इस प्रकार से हैं--

बिहार (40/06) : वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, सीवान।

उत्तर प्रदेश (80/18) : डुमरियागंज, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर देवरिया, बांसगांव, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज।

पश्चिम बंगाल (42/17) : बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासत, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, तमलुक, कंठी, घातल।
First Published: Saturday, May 10, 2014, 19:58
First Published: Saturday, May 10, 2014, 19:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?