गिरिराज सिंह के खिलाफ एक और केस दर्ज, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

गिरिराज सिंह के खिलाफ एक और केस दर्ज, गिरफ्तारी की लटकी तलवारज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ झारखंड के बोकारो में एक और केस दर्ज हुआ है। साथ ही उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है। इससे गिरिराज की मुश्किलें बढ़ गई है और माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी अब हो सकती है। दूसरी तरफ गिरिराज सिंह ने कहा है कि उन्हें अभी तक वारंट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मुझपर लगे आरोप निराधार है। गिरिराज ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से समझा गया । साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से फैसले पर पुनर्विचार करने की भी अपील की है।

कल झारखंड के देवघर के एक थाने में रविवार को गिरिराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। गौर हो कि गिरिराज ने कहा था कि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।

चुनाव आयोग के निर्देश पर गिरिराज सिंह के खिलाफ सोमवार को पटना में भी मामला दर्ज किया गया। आयोग ने पटना जिला प्रशासन को निर्देश दिया था।

साथ ही चुनाव आयोग ने गिरिराज सिंह के उस विवादस्पद बयान को लेकर उनके बिहार एवं झारखंड में प्रचार करने पर रोक लगा दी है जिसमें उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देने वालों का स्थान पाकिस्तान में है।

आयोग ने गिरिराज को अलग से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। बिहार और झारखंड के मुख्य सचिवों को भेजी सूचना में चुनाव आयोग ने कहा कि इन दोनों राज्यों में जिला प्रशासन भाजपा नेता गिरिराज सिंह को जनसभा करने, जुलूस निकालने, रैली और रोड शो की इजाजत नहीं दें।

गिरिराज सिंह बिहार के पूर्व मंत्री और नवादा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि गिरिराज का बयान न सिर्फ आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है, बल्कि आईपीसी एवं जनप्रतिनिधित्व कानून के कई प्रावधानों के तहत गंभीर अपराध भी है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)






First Published: Wednesday, April 23, 2014, 09:39
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 09:39
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?