फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल सहित 500 से अधिक लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और बलवा करने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बघेल कल शाम जसराना और सिरसागंज क्षेत्रों में पुनर्मतदान की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ राजमार्ग स्थित सुभाष चौराहे पर धरने पर बैठ गये थे। उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने कल आधी रात को लाठीचार्ज किया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथराव किया। कल रात भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झडप में कई वाहनों को क्षति पहुंची और पुलिस की एक जीप में आग दी गयी। पुलिस का आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी केहर सिंह की निजी रिवाल्वर भी छीन ली। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी और राहगीर भी घायल हुए है।
भाजपा ने आरोप लगाया कि इस घटना में पार्टी प्रत्याशी बघेल तथा नगर मनीष असीजा और मीडियाकर्मियों सहित कई अन्य कार्यकताओं को भी चोटें आईं। भाजपा प्रत्याशी बघेल और पार्टी विधायक मनीष असीजा कल यहां हुए मतदान के दौरान जसराना और सिरसागंज विधानसभा क्षेत्रों में सपा समर्थकों द्वारा 244 मतदान केन्द्रों पर बूथ कैप्चर कर फर्जी मतदान कराए जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से पुनर्मतदान की मांग करते हुए धरने पर बैठ गये थे।
उन्होंने बताया कि इस बावत मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेज दिया गया है तथा भाजपा के प्रदेश एवं केन्द्रीय नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 14:49