प्रियंका के खिलाफ दायर केस की सुनवाई 19 मई को

पटना/दरभंगा: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी खिलाफ ‘नीच राजनीति’ की टिप्पणी को लेकर प्रियंका गांधी के खिलाफ बिहार की अलग-अलग अदालतों में स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा दायर मामलों की सुनवाई 19 मई को होगी।

पटना व्यवहार न्यायालय में प्रदेश भाजपा महासचिव सूरजनंदन मेहता द्वारा कल दायर एक याचिका आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमाकांत यादव ने विचारार्थ स्वीकार करते हुए इस पर सुनवाई की तारीख 19 मई निर्धारित की है।

मेहता ने याचिका में आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी की यह टिप्पणी विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देगी और इससे शांति भंग होगी। भाजपा ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी ने मोदी का अपमान किया है क्योंकि वह पिछड़ी जाति से आते हैं। कांग्रेस ने इस आरोप से इनकार किया और कहा है कि वह केवल उनके ‘निचले स्तर’ की राजनीति का उल्लेख कर रही थीं।

भाजपा निषाद समुदाय प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख अजरुन सहनी की ओर से प्रियंका गांधी के खिलाफ दरभंगा व्यवहार न्यायालय में दायर एक अन्य याचिका पर आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मोहन पांडेय ने इसकी सुनवाई की अगली तारीख 19 मई निर्धारित की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 8, 2014, 17:38
First Published: Thursday, May 8, 2014, 17:38
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?