पीएमईएसी के चेयरमैन रंगराजन सोमवार को देंगे इस्तीफा!

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के चेयरमैन सी रंगराजन सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा सौपेंगे। रंगराजन ने कहा कि मैं सोमवार को प्रधानमंत्री से भेंट करूंगा। मुझे उनसे बात करनी है और उसके बाद मैं इस्तीफा दूंगा।

रंगराजन की अध्यक्षता वाली मौजूदा आर्थिक सलाहकार परिषद में सौमित्र चौधरी, वी एस व्यास, पुलिन बी नायक तथा दिलीप एम नचाने इसके सदस्य हैं। चौधरी योजना आयोग के भी सदस्य हैं। पीएमईएसी सदस्य जल्दी ही इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ ही समाप्त हो जाता है।

रंगराजन 2005 से पीएमईएसी के चेयरमैन हैं। वह प्रख्यात अर्थशास्त्री, पूर्व सांसद के साथ रिजर्व बैंक के गवर्नर (1992-97) भी रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 11:59
First Published: Sunday, May 18, 2014, 11:59
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?