
पटना : बिहार के वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की गुरुवार को घोषणा कर दी।
65 वर्षीय राय ने आज यहां संवादाताओं से कहा कि वह भाजपा की राष्ट्रीय समिति, राज्य चुनाव समिति, और कथित कोर कमेटी के सदस्य के पद को छोडने के कल के अपने निर्णय पर कायम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने और भविष्य में लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़ने का निर्णय लिया है।
राय ने कहा कि वह भाजपा के साधारण कार्यकर्ता के तौर काम करते रहेंगे और अगले वर्ष होने वाले वाले बिहार विधानसभा चुनाव तक विधायक पद पर बने रहेंगे। बिहार में बगावती तेवर अपनाने वाले लालमुनि चौबे के बारे में भाजपा अभी कोई निर्णय कर भी नहीं पायी थी कि पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे पर सवाल उठाते हुए राय ने कल कहा था कि उन्होंने इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है और अपनी आगे की रणनीति के बारे में कल खुलासा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 00:16