रमण सिंह ने गांधीनगर में की नरेंद्र मोदी से मुलाकात

गांधीनगर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने आज अपने गुजरात के समकक्ष और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।

मोदी ने एक ट्वीट कर सिंह के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर जारी की और कहा, गांधीनगर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह से मिला। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा की गई।

जिस तरह गुजरात में मोदी ने भाजपा को लगातार तीन दफा जीत दिलाई है, ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ में सिंह ने भी लगातार तीन दफा पार्टी को जीत दिलाई है।

(एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 23:29
First Published: Monday, May 12, 2014, 23:29
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?