रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस लोकसभा चुनाव में लगभग 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि राज्य के 11 लोकसभा क्षेत्रों में राज्य के एक करोड., 76 लाख, 23 हजार, 818 मतदाताओं में से 69.48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जो 2009 में हुए लोकसभा चुनाव से 14.19 फीसदी ज्यादा है।
वर्ष 2009 में 55.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं वर्ष 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में 52.09 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 77.90 फीसदी मतदताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
वहीं राज्य के रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 76.82 फीसदी, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के 74.63 फीसदी, कोरबा लोकसभा क्षेत्र के 74.33 फीसदी, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 74.21 फीसदी, कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 70.29 फीसदी, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 67.87 फीसदी, रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 65.56 फीसदी, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 63.17 फीसदी, जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में 61.60 फीसदी और बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 59.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव में राज्य में कुल एक करोड़, 76 लाख, 23 हजार, 818 मतदाता हैं जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 89 लाख, आठ हजार 489 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 87 लाख, 14 हजार, 762 है। वहीं अन्य मतदाताओं की संख्या 567 है। जिनमें से कुल 70.89 फीसदी पुरूष मतदाताओं ने तथा 68.04 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट में 61.61 फीसदी मतदाताओं ने, रायगढ़ लेकसभा क्षेत्र में 65.31 फीसदी मतदाताओं ने, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में 56.69 फीसदी मतदाताओं ने, कोरबा लोकसभा क्षेत्र के 58.41 फीसदी मतदाताओं ने, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 58.86 फीसदी मतदाताओं ने, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 57.20 फीसदी मतदाताओं ने, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के 55.88 फीसदी मतदाताओं ने, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 46.98 फीसदी मतदाताओं ने, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के 52.28 फीसदी मतदाताओं ने, जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के 48.57 फीसदी मतदाताओं ने तथा बस्तर लोकसभा क्षेत्र के 47.33 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
राज्य के मतदाताओं ने इस महीने की 10 तारीख को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के आठ उम्मीदवारों का, 17 तारीख को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 50 उम्मीदवारों का तथा 24 तारीख को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 153 उम्मीदवारों का भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद कर दिया है। इनमें 22 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी तथा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के मध्य है। अगले की महीने की 16 तारीख को मतगणना में राज्य के 211 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत जोगी, राजनांदगांव से भाजपा के प्रत्याशी अभिषेक सिंह, कोरबा से कांग्रेस के प्रत्याशी चरण दास महंत, बिलासपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी करूणा शुक्ला, रायगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी विष्णुदेव साय, दुर्ग से भाजपा की प्रत्याशी सरोज पांडेय और बस्तर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सोनी सोरी प्रमुख है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 23:57