नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने आज ‘गुजरात मॉडल’ की हवा निकालने का प्रयास करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी एक औसत राज्य के मुख्यमंत्री हैं और उनके द्वारा पेश किया जा रहा मॉडल ‘अतिरंजित’ है।
चिदम्बरम ने यहां संवाददाताओं से बाचतीत करते हुए भाजपा के गुजरात मॉडल की चर्चाओं को अतिरंजित बताते हुए खारिज किया और कहा, ‘गुजरात एक औसत राज्य है। इसका न तो श्रेष्ठ प्रदर्शन है न ही खराब प्रदर्शन है। इसका स्थान तकरीबन बीचो बीच है।
चिदम्बरम ने इस मामले में विस्तृत आकड़े भी पेश किये और उसके जरिये यह बताने का प्रयास किया कि गरीबी, साक्षरता अवसंरचना जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में गुजरात कहां स्थान रखता है। उन्होंने उस सवाल को टाल दिया कि भाजपा द्वारा पूछे जा रहे विकास के राबर्ट वाड्रा मॉडल के बारे में उन्हें क्या कहना है।
मोदी के चुनावी खर्च को लेकर कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा द्वारा पेश किये जा रहे दस हजार करोड़ रूपये के आंकड़े और कपिल सिब्बल के पांच हजार करोड़ रूपये के आंकड़े के बारे में पूछे जाने पर चिदम्बरम ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि वह इस आंकड़े को इन दोनों के बीच यानी सात हजार करोड़ रूपये पर रखेंगे।
वित्त मंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिसको भी राजनीति का अनुभव है वह यह अंदाजा लगा सकता है कि मोदी की रैली पर कितना खर्च किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 21:43