कोबरापोस्‍ट के स्टिंग में दावा-सुनियोजित था बाबरी विध्‍वंस, बीजेपी ने बताया साजिश

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने को लेकर कोबरापोस्ट ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है। `ऑपरेशन जन्मभूमि` नाम से किए गए इस स्टिंग में कई सनसनीखेज दावे किए गए हैं। वेबसाइट कोबरापोस्ट के संपादक अनिरूद्ध बहल ने दावा किया कि बाबरी मस्जिद का ढांचा साजिश के तहत गिराया गया। कोबरापोस्ट ने 23 हिंदू नेताओं का स्टिंग करने का दावा किया है। खुलासे से पता चलता है कि इस ढांचे को गिराने की जानकारी न सिर्फ कई भाजपा नेताओं को थी बल्कि इसके लिए कारसेवकों को पूरी तैयारी भी कराई गई थी।

कोबरपोस्ट का दावा है कि ढांचा गिराए जाने की जानकारी तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे को थी। ढांचा गिराने में आरएसएस के लोगों का हाथ था। विश्व हिंदू परिषद एवं आरएसएस ने इसके लिए अलग-अलग साजिश रची थी। दावे के मुताबिक बजरंग दल ने पांच दिसंबर 1992 को एक गुप्त बैठक की थी। दावा किया गया है कि ढांचा गिराने के लिए आरएसएस ने एक आत्मघाती दस्ता बनाया था।

ढांचा गिराए जाने को लेकर कोबरापोस्ट के इन दावों के बाद राजनीति में भूचाल सा आ गया है। भाजपा ने इस कथित स्टिंग ऑपरेशन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। भाजपा ने कहा है कि यह स्टिंग कांग्रेस के इशारे पर किया गया है और इससे देश का धार्मिक माहौल खराब होगा। यह स्टिंग कांग्रेस की साजिश है।

भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, `यह स्टिंग ऑपरेशन कांग्रेस के इशारे पर किया गया है। हमने निर्वाचन आयोग से इस स्टिंग पर रोक लगाने की मांग की है। स्टिंग ऑपरेशन के प्रसारित होने पर देश में शांति एवं सौहार्द को खतरा पैदा हो सकता।` वहीं, जद-यू नेता केसी त्यागी ने ढांचा गिराने के लिए कांग्रेस ने भाजपा को उकसाया।

ज़ी न्‍यूज कोबरापोस्‍ट की ओर से स्टिंग में किए गए दावों की पुष्टि नहीं करता है।
First Published: Friday, April 4, 2014, 11:35
First Published: Friday, April 4, 2014, 11:35
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?