
लखनऊ/भोपाल/जयपुर : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों में पड़ने वाली 11 लोकसभा सीटों के लिये प्रचार का शोर मंगलवार को शाम छह बजे थम गया। आगामी 17 अप्रैल को प्रदेश में दूसरे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी तथा संतोष गंगवार और सलीम शेरवानी, धर्मेन्द्र यादव, बेगम नूर बानो सहित 151 उम्मीवारों के भाग्य का फैसला होना है। साथ ही राजस्थान की पच्चीस में से बीस लोक सभा सीट के लिए और मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के लिए 29 में से दस संसदीय क्षेत्रों में आज शाम प्रचार अपने चरम पर पहुंचकर समाप्त हो गया।
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा खीरी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा जिसमें एक करोड़ 80 लाख 95 हजार 233 मतदाता 18 हजार 910 मतदान केन्द्रों पर कुल 151 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे।
चुनावी समर के इस चरण के लिये सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस चरण के चुनाव में कई हस्तियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। आंवला संसदीय सीट से पिछला चुनाव जीती मेनका गांधी इस बार भाजपा के टिकट पर पीलीभीत से चुनावी समर में है। वहीं उनसे चुनाव हारे सपा के नेता धर्मेन्द्र कश्यप इस बार भाजपा का कमल हाथ में लिए आवंला संसदीय सीट से चुनाव मैदान में हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेन्द्र यादव एक बार फिर से बदायूं संसदीय सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
राजस्थान में प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थमने के साथ ही उम्मीदवार और उनका समर्थक घर घर जाकर वोट मांगने और मतदान दिवस पर मत प्रबंधन के कार्य में जुट गये है दूसरी ओर मतदान दलों की रवानगी का कल से शुरू हो जायेगी। कुछ मतदान दल आज भी रवाना हो गये हैं।
चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सार्वजनिक सभा, रैली, जुलूस, टीवी चैनल, एसएमएस से प्रचार पर रोक लग गयी है। उम्मीदवार और समर्थक अब केवल व्यक्तिगत रूप से वोट मांग सकेंगे। राजस्थान में 17 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में बाडमेर संसदीय सीट का चुनाव भाजपा के कई नेताओं के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है। बाडमेर संसदीय सीट से पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह, भाजपा के कर्नल सोना राम और कांग्रेस के मौजूदा विधायह हरीश चौधरी के बीच कांटे का मुकाबला है।
तीन केन्द्रीय मंत्री जोधपुर से चन्द्रेश कुमारी, चित्तौडगढ से गिरिजा व्यास और अजमेर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट और जयपुर ग्रामीण से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी अपने भाग्य को आजमाने के लिये चुनाव मैदान में है।
कांग्रेस के दो प्रत्याशी राज परिवार से संबंध रखने वाले जोधपुर से केन्द्रीय मंत्री चन्द्रेश कुमारी और कोटा के वर्तमान सांसद इज्येराज सिंह दोबारा चुनाव मैदान में उतरें है, जबकि टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व क्रिकेट खिलाडी अजहरूद्दीन की राजनीतिक किस्मत का निर्णय मतदाता करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जयपुर ग्रामीण से ऑलम्पिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह और कांग्रेस के दिग्गज नेता सी पी जोशी के बीच मुख्य मुकाबला है। राज्य की झालावाड लोकसभा क्षेत्र से राजस्थान की मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह चुनाव मैदान में दुबारा से अपनी किस्मत आजमाने के लिये राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रमोद भाया से मुकाबला करेंगे।
मध्यप्रदेश में पहले चरण में गत 10 अप्रैल को नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है और शेष दस क्षेत्रों में तीसरे एवं अंतिम चरण में 24 अप्रैल को मतदान होगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के कुल 29 में से दस संसदीय क्षेत्रों भोपाल, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो एवं राजगढ़ में 17 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है और इसके लिए आज शाम 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम गया। इससे पहले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने जगह-जगल रैलियां निकाली और चुनावी सभाएं भी कीं।
इन संसदीय क्षेत्रों में से गुना सीट केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव मैदान में होने से ‘हाई प्रोफाइल’ बन गई है और इस पर सबकी निगाहें लगी हैं। यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुकाबला भाजपा के तेजतर्रार नेता जयभान सिंह पवैया से है।
भिण्ड में कांग्रेस का टिकट मिलने के अगले दिन ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. भागीरथ प्रसाद पर इस बार भाजपा ने अपना दांव आजमाया है, जिनका वहां मुकाबला कांग्रेस विधायक इमरती देवी से है। ग्वालियर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर चुनाव मैदान में है, जिन्हांेने अपना मुरैना संसदीय क्षेत्र बदलकर इस बार ग्वालियर से भाग्य आजमाने का निर्णय लिया है। वहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के अशोक सिंह से है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 18:49