
लुधियाना : कांग्रेस ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से राज्य में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा उम्मीदवारों की चुनावी संभावनाओं को बढ़ावा नहीं मिलने वाला है क्योंकि राज्य में अकाली सरकार के खिलाफ ‘सत्ता विरोधी भारी रूझान’ है। कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने दावा किया कि राज्य की 13 सीटों में से 10 सीटों पर उनकी पार्टी की जीत होगी।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पंजाब की 13 सीटों में से 10 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।’ अहमद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कल के पंजाब दौरे से अकाली-भाजपा उम्मीदवारों की चुनावी संभावनाओं को मदद नहीं मिलने वाली है क्योंकि राज्य में बादल सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी भारी रूझान है।
अहमद पंजाब के पार्टी प्रभारी भी हैं। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार की नाकामी और कामकाज के नकारात्मक तरीके से राज्य में समाज का हर तबका ‘बीमार‘ हो गया है। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में रह रहे सिख किसानों के साथ मोदी की भूमिका के बारे में हर कोई जानता है।’ अहमद ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह को प्रदेश कांग्रेस का ‘करिश्माई नेता’ बताया।
प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से अमरिन्दर के हटने के बारे में पूछे गए एक सवाल का सीधा जवाब देने से परहेज करते हुए शकील ने कहा, ‘पदाधिकारियों के बारे में फैसला करना पार्टी आलाकमान का काम है।’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में दावा किया कि राजग कार्यकाल के दौरान तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने उन आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपपत्र से हटाने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि अमृतसर से चुनाव लड़ रहे अरूण जेटली को इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 19:26