नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में जनादेश और हार को स्वीकार करती है। चतुर्वेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं और इसका स्वागत करते हैं। राज्यसभा सदस्य चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी इस हार की वजह पर आत्मविश्लेषण करेगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनाव में बड़ी जीत मिलती दिख रही है, जबकि कांग्रेस अपने अब तक की सबसे बड़ी हार की तरफ जाती लग रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 11:45