कांग्रेस, भाजपा पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही हैं: मायावती

औरंगाबाद : बसपा प्रमुख मायावती ने पूंजीपतियों के हितों की पूर्ति करके आम आदमी को धोखा देने के लिए रविवार को भाजपा और कांग्रेस पर हमला किया।

दलित नेता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां गरीबों, पद दलितों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और मुस्लिमों के वोट पर निर्वाचित हो रही है लेकिन वे आम आदमी का ख्याल रखे बिना पूंजीपतियों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही हैं।’’
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, ‘‘अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो समूचा देश दंगे की चपेट में होगा।’’

कांग्रेस पर हमला करते हुए मायावती ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ेगा।’’ काले धन के मुद्दे को उठाते हुए मायावती ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार सत्ता में रहने के बावजूद विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने में विफल रही है। साथ ही भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गया है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 22:42
First Published: Sunday, April 13, 2014, 22:42
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?