फैजाबाद (उत्तरप्रदेश) : उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रमुख और फैजाबाद से सांसद निर्मल खत्री के रोड शो के दौरान कथित तौर पर रुपये बांटे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताश कि खत्री के समर्थकों ने फैजाबाद सीट से उनके नामांकन दायर किये जाने के दौरान रोड शो के समय कथित तौर पर रुपये बांटे।
फैजाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार के रोड शो के दौरान रुपये बांटे जाने के बारे में जानकारी मिली है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जरूरी कार्रवाई करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 09:01