नई दिल्ली : चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग के समक्ष आरएसएस एवं रामदेव की शिकायत की। कांग्रेस के अनुसार ये भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं।
कांग्रेस ने देशभर में धर्म का इस्तेमाल करते हुए वोट मांगने पर लगाम लगाने का निर्देश देने की चुनाव आयोग से मांग की। कांग्रेस ने ऐसे सामाजिक संगठनों की ओर से भाजपा उम्मीदवारों के लिए किए जा रहे खर्च को संबंधित उम्मीदवार के खाते में डाला जाना चाहिए।
केंद्र में सत्तारूढ पार्टी ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने वाले ऐसे सामाजिक संगठनों पर नजर रखने के लिए निगरानी दल स्थापित किया जाना चाहिए। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत और चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा एवं एस एनए जैदी के साथ बैठक में कांग्रेस सचिव और विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख केसी मित्तन ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा तथा आरएसएस एवं रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
मित्तल ने चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव अधिकारियों को यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि धर्म के इस्तेमाल से जुड़ी गतिविधियां बंद हों और अधिकारी इस संबंध में सख्ती से कार्रवाई करें। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 23:35