चुनाव नतीजों से निपटने को कांग्रेस ने बनाई रणनीति

नई दिल्ली : एग्जिट पोल में पार्टी के लिए निराशाजनक तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी मीडिया टीम के साथ एक रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया। इसी रणनीति के तहत पार्टी प्रवक्ता शुक्रवार को मतगणना के समय टीवी चैनलों के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

बंद कमरे में हुई यह बैठक 15 गुरूद्वारा रकाबगंज रोड पर कांग्रेस वार रूम में हुई। इसमें करीब 40 पार्टी प्रवक्ताओं और टेलीविजन चैनल की चर्चाओं में भाग लेने वाले उसके पैनलिस्टों ने हिस्सा लिया।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संवाद विभाग के प्रमुख अजय माकन की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रवक्ताओं को इस बात के गुर बताये गये कि टेलीविजन चर्चाओं में पार्टी का बचाव कैसे किया जाये।

प्रवक्ताओं से कहा गया है कि वे अपने रूख में शालीनता बरकरार रखें और गरिमापूर्ण ढंग से जनादेश को स्वीकार करें। इसी के साथ उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव प्रचार में 10 हजार करोड़ रूपये की अभूतपूर्व राशि खर्च करने के लिए भाजपा पर हमला करें।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी प्रवक्ताओं से संप्रग सरकार के कामकाज के साथ साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जोरदार बचाव करने को कहा गया है। साथ ही उनसे यह भी कहा गया है कि वे शीर्ष नेतृत्व के कामकाज के बारे में बचाव की मुद्रा में बिल्कुल नहीं आये।

कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए राहुल के नेतृत्व के बारे में मीडिया में उठाये जाने वाले सवालों पर प्रवक्ताओं को बताया गया कि ऐसे प्रश्नों से कैसे निपटा जाये। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच अनुभव, दृढ निश्चय एवं युवा ऊर्जा का एक आदर्श तालमेल था।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 23:26
First Published: Thursday, May 15, 2014, 23:26
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?