चुनाव बाद की रणनीति पर कांग्रेस के शीर्ष नेता आज करेंगे चर्चा!

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के आज शाम चुनाव बाद की रणनीति पर चर्चा किये जाने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज शाम समाप्त हो गया है।

सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक ऐसे समय होने वाली है जब भविष्य की राजनीति क्या हो इस बात का संकेत देने वाले एक्जिट पोल के नतीजे आ जायेंगे जबकि चुनाव परिणाम 16 मई को आयेगा।

भाजपा अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नेतृत्व में नतीजों को लेकर काफी उत्साहित है जबकि कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि संप्रग तीन सत्ता में आने जा रही है। पिछले सप्ताह वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने कहा था कि कांग्रेस के नेतृत्व में कुछ सहयोगियों के साथ सरकार बनाने के कांग्रेस के बहुत अच्छे आसार हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 17:29
First Published: Monday, May 12, 2014, 17:29
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?