UPA-3 सरकार की कवायद में जुटी कांग्रेस

UPA-3 सरकार की कवायद में जुटी कांग्रेसनई दिल्ली : एक्जिट पोल में संप्रग के खराब प्रदर्शन की संभावना जताने से बेपरवाह कांग्रेस अब भी राजग को सत्ता से दूर रखने और धर्मनिरपेक्ष दलों की मदद से अगली सरकार बनाने की संभावना तलाश रही है।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि राजग को 200 से कम सीटें मिलेंगी और समान विचारधारा वाली पार्टियों के पास एक गठबंधन सरकार बनाने का मौका होगा।’ लेकिन नेता ने यह अनुमान लगाने से इंकार कर दिया कि कांग्रेस और उसके संप्रग गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी। पार्टी के भीतर आम उम्मीद यह है कि उसे 120 से 140 सीटें मिलेंगी। पिछले चुनाव में पार्टी को 206 सीटें मिली थीं।

पार्टी अगली सरकार के गठन या तीसरा मोर्चा गठबंधन को समर्थन देने के मुद्दे पर बंटी हुई है। पार्टी का एक तबका इस तरह के किसी भी कदम का विरोध कर रहा है। उसका कहना है कि इस तरह के कदम से कांग्रेस कमजोर होगी। हालांकि, पी. चिदंबरम समेत एक अन्य तबका दलील दे रहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व में कुछ सहयोगी दलों के साथ सरकार गठन ‘बेहद अच्छी संभावना’ है।

नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकने के लिए ‘वृहत’ संप्रग-3 को लेकर सामूहिक स्वर बढ़ता जा रहा है। ‘वृहत’ संप्रग-3 के विचार का मतलब नए सहयोगी दलों को साथ लाना और मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए नेतृत्व के मुद्दे को खुला रखना है।

एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘सारे विकल्प हैं और किसी भी विकल्प को बंद नहीं किया गया है। यह सब हमें कितनी सीटें मिलती हैं और भाजपा को कितनी सीटें मिलती हैं और हमारे बीच कितना अंतर रहता है उसपर निर्भर करेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 00:35
First Published: Thursday, May 15, 2014, 00:35
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?