पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि गांधी परिवार की सामूहिक नाकामी की वजह से देश भर में कांग्रेस को करारी हार मिली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पर्रिकर ने पणजी में एक मतगणना केंद्र के बाहर संवाददाताओं से कहा कि गोवा में पार्टी को उम्मीद से कहीं ज्यादा वोट मिले हैं।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर पूछे गए सवाल पर पर्रिकर ने कहा कि यह गांधी परिवार की सामूहिक नाकामी का नतीजा है। उन्होंने देश भर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का श्रेय पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को दिया। गोवा की दो लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 13:45