उधरबंद (असम): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जन आधारित पार्टी है जबकि भाजपा इसके विपरीत एक व्यक्ति पर आधारित है।
गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘ भाजपा के विपरीत हमने कभी यह नहीं कहा कि किसी व्यक्ति विशेष को प्रधानमंत्री बनाइये जो आपकी सभी समस्याओं को सुलझा सके। हमारे लिए राजनीति का मतलब जनता है और शक्ति उन्हींके हाथों में होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘एक चौकीदार क्यों होना चाहिए जैसा भाजपा चाहते हैं। हम आपको देश का चौकीदार बनाना चाहते हैं। हिंदुस्तान की चाबी किसी एक हाथ में नहीं ,सबके हाथ में होनी चाहिए। राज्य में प्रचार के लिए तीसरी बार आये गांधी ने पूरे देश में ‘गुजरात मॉडल’ लागू करने का प्रयास करने के लिए भाजपा पर हमला बोला।
उन्होंने कहा, ‘असम को गुजरात मॉडल की जरूरत नहीं। हमारे पास यहां असम मॉडल है और प्रत्येक राज्य का अपना मॉडल होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘गुजरात में गरीब सपने नहीं देख सकते। सपने केवल अमीर ही देख सकते हैं लेकिन कांग्रेस के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सपने देखने का अधिकार है। गरीबों, श्रमिकों, किसानों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलने का सपना देखने का अधिकार है।’ गांधी ने कहा कि विपक्ष महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने और उन्हें सशक्त बनाने की बात करता है लेकिन ऐसा करने से उन्हें किसने रोका है।
उन्होंने कहा, ‘वह विपक्ष ही था जिसने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराने वाला महिला आरक्षण विधेयक संसद में पारित नहीं होने दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 16:48