
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने स्थानीय उम्मीदवार अजय राय को मैदान में उतारा है, इधर विरोधियों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने मोदी के सामने हल्का उम्मीदवार खड़ा कर उन्हें चुनाव से पहले ही `वॉक ओवर` दे दिया है। कौमी एकता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतहर जमाल लारी ने कहा कि अजय राय के आने से कांग्रेस के मंसूबों का साफ पता चलता है। कांग्रेस ने मोदी को चुनाव से पहले ही वॉक ओवर दे दिया है।
लारी ने कहा कि कौमी एकता दल ने सभी दलों को पत्र लिखा था जिसमें हमने मांग की थी कि एक ऐसा मजबूत उम्मीदवार मोदी के खिलाफ उतारा जाए जिसे सभी पार्टियां समर्थन दें या फिर सभी पार्टियां मुख्तार अंसारी को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि हमारी मांग को कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने अनसुना कर दिया जिससे ऐसा लगता है कि उन्हें मोदी को हराने की कोई मंशा नहीं है।
लारी ने कहा कि कांग्रेस ने एक कमजोर प्रत्याशी उतारकर मोदी का काम आसान बना दिया है। पिछले चुनाव में राय तीसरे नंबर पर रहे थे जबकि मुख्तार अंसारी दूसरे नंबर पर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पूर्वाचल के बाहुबली नेता और पिंडरा से विधायक अजय राय को मोदी के खिलाफ बनारस संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है। उनके ख्लिाफ विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज हैं। राय पर गैग्स्टर एक्ट और गुंडा एक्ट भी लग चुका है। कहा जाता है कि राजनीतिक रंजिश के तहत 1996 में अजय राय के भाई अवधेश राय की मुख्तार अंसारी ने हत्या करवाई थी। तब से इन दोनों के बीच दुश्मनी चल रही है।
पूर्वाचल की इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मोदी के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं। सपा ने यहां से कैलाश चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 21:10