वोटबैंक की राजनीति में संलिप्त कांग्रेस : मोदी

वोटबैंक की राजनीति में संलिप्त कांग्रेस : मोदी ईटानगर : कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ अरूणाचल प्रदेश में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाया कि वह वोटबैंक की राजनीति में संलिप्त है और विरोधियों की आवाज दबाने में धन एवं ताकत का दुरूपयोग कर रही है।

मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र के लोगों के हित में कभी काम नहीं किया तथा उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अरूणाचल से कांग्रेस का सफाया कर दें।

उन्होंने स्थिर सरकार का वादा करते हुए कहा, ‘‘भाजपा का समर्थन करिए और मैं आपसे वादा करता हूं कि 60 महीने में आपको वह सबकुछ मुहैया कराउंगा जो कांग्रेस पिछले 60 वषरें में मुहैया नहीं करा पाई।’’ अरूणाचल की परंपरागत पोशाक पहने मोदी ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी का सपना अधूरा रह गया। आजादी के बाद वह कभी नहीं चाहते थे कि कांग्रेस देश में शासन करे क्योंकि वह जानते थे कि अगर इस पार्टी ने सत्ता संभाला तो देश खत्म हो जाएगा और बिना संदेह के यह बात सच साबित हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं युवकों से अपील करता हूं कि वे राष्ट्रपिता के सपने को पूरा करें और भाजपा को केंद्र एवं राज्य की सत्ता में लाएं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हम उन्हें देश से बाहर नहीं निकाल सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया कल असम आई थीं और देशभक्ति के ढोल पीट रही थीं। क्या गरीबों और अन्य लोगों को कांग्रेस और सोनिया से देशभक्ति सीखनी पड़ेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या सोनियाजी 124 करोड़ लोगों को देशभक्ति का प्रमाणपत्र देंगी। क्या हमको आपसे इसके लिए ट्यूशन लेना पड़ेगा ? ऐसे आरोप हमारा अपमान है।’’

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘सोनियाजी अब जब आपने इस संवेदनशील मुद्दे पर अपना मुंह खोल दिया है, आपको लोगों को जवाब देना होगा। देश जवाब चाहता है। लोगों की देशभक्ति पर सवाल उठाने और अपमान करने का साहस नहीं करें।’’ कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि इसके कारण असम बर्बाद हो गया है और चाय बागान में काम करने वाले लोगों को भी अच्छा जीवन जीने का अधिकार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप दिल्ली में भाजपा सरकार बनाइये और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक गरीब को मकान मिले। देश में कोई गरीब ऐसा नहीं होगा जिसके सिर पर छत नहीं होगा।’’(एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 18:35
First Published: Monday, March 31, 2014, 18:35
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?