मां-बेटे की पार्टी है कांग्रेस : बाबा रामदेव

मुंबई : नेहरू-गांधी परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए योग गुरू और नरेंद्र मोदी के समर्थक रामदेव ने आज कांग्रेस को मां-बेटे की पार्टी करार दिया।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा, सबसे बड़े प्रधानमंत्री तो सोनिया और उनके पुत्र राहुल गांधी हैं । ये मां-बेटा पार्टी देश को चला रहे हैं रामदेव ने कहा, इस मां-बेटा पार्टी की देश की जनता के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। वे लोगों की समस्याओं के प्रति चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की अगुवाई में भाजपा की शानदार जीत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अलविदा कहने का वक्त आ गया है।

रामदेव ने कहा, देश के ज्यादातर हिस्सों में निरक्षरता के कारण लोग कांग्रेस के पापों के बारे में नहीं जानते। उन्होंने कहा, कांग्रेस सिर्फ 40-50 सीटें जीतेगी। देश में न केवल मोदी की लहर है बल्कि मोदी की आंधी है जिसमें बड़े-बड़े पेड़ गिर जाएंगे। मुझे लगता है कि चुनाव के बाद कांग्रेस के भ्रष्ट नेता देश छोड़कर भाग खड़े होंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 20, 2014, 21:40
First Published: Sunday, April 20, 2014, 21:40
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?