
वाराणसी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रभावशाली रोडशो से उत्साहित कांग्रेस ने वाराणसी में अपने उम्मीदवार अजय राय की ‘‘शत प्रतिशत’’ जीत का दावा किया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘100 प्रतिशत चांस.. मुझे इसकी परवाह नहीं कि हमारा प्रतिस्पर्धी कौन है। हम बस यहां अपनी पार्टी के प्रचार और अपने उम्मीदवार की जीत देखने के लिए हैं।’’ आजाद ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस उम्मीदवार की जीत का पार्टी को कितना विश्वास है, कौन भाजपा के नरेन्द्र मोदी और ‘आप’ नेता अरविन्द केजरीवाल से टक्कर ले रहा है।
उनसे जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस रजत पदक के लिए संघर्ष कर रही है तो उन्होंने कहा, ‘‘यह शायद भाजपा और केजरीवाल के बीच होगा। जहां तक कांग्रेस पार्टी का ताल्लुक है, हम यह चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं।’’ आजाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी समाज के सभी हिस्सों से - हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों से समर्थन मांग रही है...मुझे यकीन है कि हमें समाज के सभी हिस्सों की हिमायत मिलेगी।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 16:19